Inshallah Meaning In Hindi । इंशाअल्लाह का मतलब क्या होता है ?

आज यहां पर आप एक बहुत ही ख़ास और मशहूर लफ्ज़ का अर्थ यानी कि Inshallah Meaning In Hindi में जानेंगे यहां पर हमने इंशाअल्लाह शब्द का मतलब बहुत आसान लफ़्ज़ों में लिखा है।

जिसे पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से इंशाअल्लाह शब्द के अर्थ के साथ साथ इसका व्याख्या भी समझ जाएंगे क्योंकि हमने यहां पर इसका भी डिटेल्स में एक्सप्लेन किया है।

इसीलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा और आखिर तक पढ़ें ताकि इसकी मुकम्मल इल्म हासिल हो जाए और दोबारा कहीं भी देखने की जरूरत न पड़े।

Inshallah Meaning In Hindi

‘अगर अल्लाह ने चाहा तो’

Inshallah Meaning In English

‘If God Wills or God Willing’

इंशाअल्लाह का मतलब क्या होता है?

इंशाअल्लाह लफ्ज़ का शाब्दिक अर्थ अगर अल्लाह तबारक व तआला ने चाहा तो होता है जब भी हम में से कोई आशिक ए रसूल अपने आने वाले समय में कुछ खास और अच्छा काम करने को सोचता है।

या फिर किसी भी तरह का कोई अच्छा काम आने वाले समय में करना चाहता है तो वह भी अपने रब अल्लाह तबारक व तआला का जिक्र करके कहता है इंशाअल्लाह तआला ज़रुर होगा या फिर करूंगा।

यहां पर कहने का यह मतलब हुआ कि अगर अल्लाह ने चाहा तो इस काम को अपने ज़िंदगी में एक दिन जरूर पूरा करूंगा या होगा।
आप ने भी बहुत लोगों की जुबान से सुना होगा कि वन डे इंशाअल्लाह यानी खुदा ने चाहा तो एक दिन जरूर।

इंशाअल्लाह कब बोला जाता है?

इंशाअल्लाह आप इन खास मौकों पर बोल सकते हैं:

  • किसी से भी मिलने के लिए वादा करते वक्त।
  • नेक काम और जायज काम पूरा करने के लिए।
  • जैसे कि मैं आज नमाज अदा करूंगा इंशाअल्लाह।
  • किसी भी तरह की काम की आशा व्यक्त करते हुए।
  • खुद से और लोगों से भी वादा करते वक्त इंशाअल्लाह बोलें।

आप भी हर रोज़ आइंदा दिन भविष्य के बारे में कुछ सोचते हैं और कुछ अच्छा कार्य को सफलतापुर्वक अंजाम देने लिए भी जरूर इंशाअल्लाह जैसे रहमत व बरकत भरी लफ्ज़ बोला करें।

इंशाअल्लाह बोलने की फजीलत जानें

इंशाअल्लाह बोलने की फजीलत बेशुमार है कुछ बेहतरीन और ख़ास फजीलतें हमने यहां बयां की है:

इंशाअल्लाह बोलने का सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें हम अपने रब को शरीक करते हैं।

इस शब्द को बोलने का खास फजीलत यह भी है कि हमारे कार्य में अल्लाह का भूमिका होता है।

किसी भी होने वाले काम पर इंशाअल्लाह बोलने से उसे मुकम्मल होने की अधिक उम्मीद होती है।

इंशाअल्लाह बोलने से कठीन से कठीन कार्य अल्लाह तबारक व तआला आसान फरमाता है।

इंशाअल्लाह जब कोई बोलता है तो खुदा राजी होता है उसके नेक व जायज रजा फिर उसे पूरी भी करता है।

इसे ज्यादा और भी इंशाअल्लाह बोलने की फायदे मौजुद है इसीलिए आप भी हर रोज किसी भी कार्य का अच्छा अंजाम पाने के लिए दिल से इंशाअल्लाह पूरा यकीन के साथ कहा करें जिसे आप के काम आसानी से रब पुरा फरमाए।

इसके साथ कहीं पर जाने के लिए और किसी से मिलने के लिए इंशाअल्लाह बोला करें इसे यह फ़ायदा होगा कि आप कहीं पर मुकम्मल खुदा की रहमत से पहुंच जाएंगे क्योंकी आप को भी मालूम होगा कि बहुत सारे मंजिल पर पहुंच भी नहीं पाते हैं।

किसी से मिलने का इरादा और वादा करते हैं तो वो फख्त एक ख्वाब ही रह जाता है इस लिए आप हमेशा जब भी कुछ आने वाली इस ज़िंदगी में होने की बात हो तो इंशाअल्लाह ज़रूर बोले ताकी आप की इच्छा और जरूरत पूरी हो जाए।

अपने दिल व जेहन में यह हमेशा के लिए बसा लें कि बगैर अल्लाह की सहारा के किसी भी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कठिन काम को अंजाम नहीं दे सकते इस शब्द को कुरान ए पाक से लिया गया है और कुरान हमारा रब अल्लाह तबारक व का सबसे मजीद और कबीर किताब है।

FAQs

इंशाअल्लाह का मतलब क्या?

इंशाअल्लाह का मतलब अगर अल्लाह ने चाहा तो।

इंशाअल्लाह कैसे लिखते हैं?

हिंदी में इस तरह ‘इंशाअल्लाह’ और अरबी में إِن سَاء اللّٰہِ इस तरह लिखते हैं।

इस्लाम में इंशाअल्लाह का क्या अर्थ है?

इस्लाम में इंशाअल्लाह का अर्थ है कि ‘अगर अल्लाह ने चाहा’ तो जरूर होगी।

अंतिम लफ्ज

अब तक तो आप भी इंशाअल्लाह जैसे रहमत व बरकत भरी लफ्ज़ का अर्थ समझ गए होंगे साथ ही इस लफ्ज़ की मुकम्मल इल्म भी हासिल कर लिए होंगे क्योंकि हमने यहां पर इंशाअल्लाह का मतलब बताने के साथ साथ इसका व्याख्या भी आसान लफ़्ज़ों में किया था।

जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ सकें अगर इसे मुकम्मल पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई डाउट या फिर किसी तरह का कन्फ्यूजन भी हो तो आप हमसे कॉन्टेक्ट मी के जरिए जरूर पूछें हम आपके सभी सवालों का जवाब जरूर देंगे इंशाअल्लाह।

2 thoughts on “Inshallah Meaning In Hindi । इंशाअल्लाह का मतलब क्या होता है ?”

Comments are closed.